4 चौके 6 छक्के और 59 रन! अभिषेक शर्मा ने तोड़ा जोस बटलर का महारिकॉर्ड, इस खास लिस्ट में बने नंबर-1
LSG vs SRH मैच में अभिषेक शर्मा ने 20 गेंदों पर तूफानी अंज़ाम में 59 रनों की पारी खेली जिसके साथ ही उन्होंने जोस बटलर का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम कर लिया है।

Abhishek Sharma Record: सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के स्टार ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने बीते सोमवार, 19 मई को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के 61वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के खिलाफ महज़ 20 गेंदों पर 4 चौके और 6 छक्के की मदद से 59 रनों की तूफानी पारी खेलकर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि उन्होंने इंग्लिश क्रिकेटर जोस बटलर (Jos Buttler) का एक रिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम कर लिया है।
अभिषेक शर्मा ने तोड़ा जोस बटलर का महारिकॉर्ड
24 वर्षीय अभिषेक ने जिस तरह इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 295 की स्ट्राइक रेट से विस्फोटक अर्धशतकीय पारी खेलते हुए अपनी टीम की जीत में अहम योगदान किया उसके लिए उन्हें LSG vs SRH मुकाबले के बाद 'प्लेयर ऑफ द मैच' के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। बता दें कि इसी के साथ अब अभिषेक शर्मा IPL मुकाबलों में अपनी टीम के द्वारा 200 से ज्यादा रन चेज़ करते हुए सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच बनने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
उन्होंने तीसरी बार ये कारनामा किया है जिसके साथ ही उन्होंने जोस बटलर, संजू सैमसन और यूसुफ पठान जैसे दिग्गजों को इस रिकॉर्ड लिस्ट में पछाड़ा है।
Most Player of the Match awards during IPL chases of 200+ totals.
— All Cricket Records (@Cric_records45) May 20, 2025
3* - Abhishek Sharma
2 - Jos Buttler
2 - Sanju Samson
2 - Yusuf Pathan pic.twitter.com/DnHUmTu08K
साल 2024 के बाद से बतौर भारतीय सबसे ज्यादा छक्के
ये भी जान लीजिए कि अभिषेक शर्मा साल 2024 के बाद से टी20 फॉर्मेट में अब तक बतौर भारतीय खिलाड़ी सबसे ज्यादा छक्के जड़ चुके हैं। उन्होंने 54 इनिंग में 132 छक्के जड़ते हुए ये कारनामा किया है। उनके बाद इस लिस्ट में तिलक वर्मा का नाम दर्ज हैं जिन्होंने बतौर भारतीय 42 इनिंग में 79 छक्के ठोकने का कारनामा किया है।
Most T20 Sixes by Indians Since 2024
— All Cricket Records (@Cric_records45) May 20, 2025
132 – Abhishek Sharma (54 innings)
.
.
79 – Tilak Varma (42 innings)
74 – Sanju Samson (45 innings)
74 – Suryakumar Yadav (50 innings)
69 – Riyan Parag (33 innings)
64 – Hardik Pandya (47 innings)
63 – Rohit Sharma (36 innings)
63 – Virat… pic.twitter.com/zfevYP3SzQ
IPL 2025 में ऐसा रहा अभिषेक शर्मा का प्रदर्शन
ये भी जान लीजिए कि IPL के मौजूदा सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद कुल 12 मुकाबले खेल चुकी है जिसके बाद अभिषेक शर्मा ही ऑरेंज आर्मी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने 12 मैचों की 11 इनिंग में 33.90 की औसत और 192.26 की स्ट्राइक रेट से 373 रन बनाते हुए ये कारनामा किया है। बता दें कि इस दौरान उन्होंने एक सेंचुरी और दो हाफ सेंचुरी भी ठोकी है।
SRH ने 6 विकेट से जीता मैच
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में मिचेल मार्श (65), एडेन मार्कराम (61) और निकोलस पूरन (45) की शानदार पारियों के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 205 रन बनाए।
Also Read: LIVE Cricket Score
इसके जवाब में सनराइजर्स के लिए अभिषेक शर्मा (59), हेनरिक क्लासेन (47), ईशान किशन (35), और कामिन्दु मेंडिस (32) ने गज़ब की पारी खेली जिसके दम पर SRH ने 18.2 ओवर में सिर्फ 4 विकेट खोकर 206 रनों का लक्ष्य हासिल किया और 6 विकेट से जीत प्राप्त कर ली।