Abhishek Sharma Record: सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के स्टार ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने बीते सोमवार, 19 मई को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के 61वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के खिलाफ महज़ 20 गेंदों पर 4 चौके और 6 छक्के की मदद से 59 रनों की तूफानी पारी खेलकर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि उन्होंने इंग्लिश क्रिकेटर जोस बटलर (Jos Buttler) का एक रिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम कर लिया है।
अभिषेक शर्मा ने तोड़ा जोस बटलर का महारिकॉर्ड
24 वर्षीय अभिषेक ने जिस तरह इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 295 की स्ट्राइक रेट से विस्फोटक अर्धशतकीय पारी खेलते हुए अपनी टीम की जीत में अहम योगदान किया उसके लिए उन्हें LSG vs SRH मुकाबले के बाद 'प्लेयर ऑफ द मैच' के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। बता दें कि इसी के साथ अब अभिषेक शर्मा IPL मुकाबलों में अपनी टीम के द्वारा 200 से ज्यादा रन चेज़ करते हुए सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच बनने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।