Abhishek Sharma Record: टी20 एशिया कप 2025 (T20 Asia Cup 2025) का आगाज मंगलवार, 9 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में होगा जिसके दौरान टीम इंडिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) अपने बैट से धमाल मचाकर पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का एक बड़ा टी20I रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि 25 वर्षीय अभिषेक भारत के लिए अब तक 17 टी20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 33.43 की औसत और 193.84 की स्ट्राइक रेट से 535 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उन्होंने टीम इंडिया के लिए अब तक 46 चौके, 41 छक्के, 2 सेंचुरी और 2 हाफ सेंचुरी ठोकी है।
गौरतलब है कि अभिषेक शर्मा ने साल 2025 में भारत के लिए खेलते हुए 5 टी20 इनिंग में 22 छक्के ठोकने कारनामा किया है। यहां से अगर वो टी20 एशिया कप के दौरान सिर्फ 4 छक्के और जड़ देते हैं तो वो एक कलेंडर ईयर में देश के लिए सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज़ बन जाएंगे।