Abhishek Sharma Record: भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) से जुड़ी एक बेहद ही बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, आईसीसी ने बुधवार, 01 अक्टूबर को खिलाड़ियों की ताजा रैंकिंग और रेटिंग जारी कर दी है जिसके अनुसार अभिषेक शर्मा फिर से टी20 इंटरनेशनल के नंबर-1 बल्लेबाज़ बन गए हैं। इतना ही नहीं, अभिषेक ने इतिहास रचते हुए टी20I की बेस्ट रेटिंग (931) भी हासिल की है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। जान लें कि आईसीसी ने खुद अपने आधिकारिक बयान में ये जानकारी दी है अभिषेक शर्मा की टी20I में बेस्ट रेटिंग 931 थी, जो कि दुबई में श्रीलंका के खिलाफ हुए मुकाबले के बाद उन्हें मिली थी। इस रेटिंग के साथ उन्होंने इंग्लिश क्रिकेटर डेविड मलान (919 रेटिंग) का रिकॉर्ड तोड़ा और वो टी20I की बेस्ट रेटिंग हासिल करने वाले खिलाड़ी बन गए।
इसके अलावा आईसीसी के अनुसार मौजूदा समय में दुनिया के नंबर-1 टी20I बल्लेबाज़ भी अभिषेक शर्मा ही हैं जो कि 926 रेटिंग पॉइंट्स के साथ आईसीसी टी20I रैंकिंग्स में पहले पायदान पर मौजूद हैं।