भारतीय टीम के युवा स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने अपनी शानदार बल्लेबाज़ी से बड़ा इतिहास रच दिया है। एशिया कप 2025 में लगातार रन बरसाने वाले इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने आईसीसी टी20 बल्लेबाज रैंकिंग में 900 से ज्यादा रेटिंग पॉइंट्स हासिल कर लिए हैं। वह ऐसा करने वाले भारत के सिर्फ तीसरे खिलाड़ी बने हैं। अभिषेक से पहले विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ही यह कारनामा कर पाए थे। अब नजरें इस बात पर हैं कि क्या अभिषेक अगले मुकाबलों में इंग्लैंड के डेविड मलान का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे।
भारत के 25 साल के ओपनर अभिषेक शर्मा इन दिनों टी20 क्रिकेट में गज़ब की फॉर्म में हैं। पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में खेले गए दूसरे सुपर-4 मैच में उन्होंने 39 गेंदों पर 74 रन की धमाकेदार पारी खेली थी। इसी प्रदर्शन की बदौलत अभिषेक ने बुधवार(24 सितंबर) को आईसीसी द्वारा जारी टी20 बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग में 907 रेटिंग पॉइंट्स हासिल कर लिए हैं।
अभिषेक से पहले भारत के लिए सिर्फ विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ही टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में 900 से ज्यादा रेटिंग पॉइंट्स तक पहुंचे थे। विराट कोहली का बेस्ट 909 पॉइंट्स रहा है, जबकि सूर्यकुमार यादव ने 912 पॉइंट्स तक का सफर तय किया है।