IND vs SA 5th T20: भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) शुक्रवार, 19 दिसंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अहमदाबाद टी20 में 21 गेंदों पर 34 रन बनाकर आउट हुए। एक समय अभिषेक को बैटिंग करता देख ऐसा लग रहा था कि वो कम से कम हाफ सेंचुरी जरूर ठोकेंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और इसी के साथ उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) का एक बेहद ही खास टी20 रिकॉर्ड तोड़ने का मौका भी खो दिया।
दरअसल, इस मुकाबले में अगर अभिषेक शर्मा सिर्फ 13 रन और बना लेते तो वो महान बल्लेबाज़ विराट कोहली का 9 साल पुराना महारिकॉर्ड तोड़कर एक कलेंडर ईयर में बतौर भारतीय सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाते, लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाए और उनके हाथों से ये सुनहरा मौका निकल गया।
जान लें कि साल 2016 में विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट में धमाल मचा दिया था और 31 मैचों की 29 पारियों में 89.66 की औसत से 1614 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 14 अर्धशतक जड़े थे। बात करें अगर अभिषेक शर्मा की वो विराट के खास रिकॉर्ड के बेहद करीब गए और उन्होंने साल 2025 में 41 मैचों की 40 पारियों में 3 शतक और 9 अर्धशतक ठोकते हुए 1602 रन जोड़े।