Abhishek Sharma महारिकॉर्ड बनाने की दहलीज पर, विराट कोहली और बाबर आजम को एक साथ पछाड़ने का मौका (Image Source: AFP)
India vs Australia T20I: भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार (29 अक्टूबर) से पांच टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज खेली जाएगी। भारत के ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के पास इस सीरीज के दौरान खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
अभिषेक ने अभी तक खेले गए 24 टी-20 इंटरनेशनल मैच की 23 पारियों में 36.91 की औसत से 849 रन बनाए हैं। अगर वह पहले दो मुकाबलो में 151 रन बना लेते हैं तो इस फॉर्मेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ जाएंगे।
इस लिस्ट में अभिषेक के पास विराट कोहली, बाबर आजम और डेवोन कॉनवे को पछाड़ने का मौका होगा, जो 26 पारियों में 1000 रन के आंकड़े तक पहुंचे थे।