टी20 क्रिकेट में धुआंधार बल्लेबाज़ी से छा चुके भारत के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा अब एक और बड़ी उपलब्धि के बेहद करीब हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली रही टी20 सीरीज़ में वो जबरदस्त फॉर्म हैं और सिर्फ 39 रन बनाते ही विराट कोहली के टी20 के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। अगर वो ऐसा कर पाते हैं, तो भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में इतिहास रच देंगे।
भारत के युवा स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज़ में कमाल का प्रदर्शन किया है। वो अब तक 112 रन बना चुके हैं और सीरीज़ के सबसे सफल बल्लेबाज़ बने हुए हैं। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ ने शुरुआत भले ही धीमी की हो, लेकिन अब वो लगातार तेज़ स्ट्राइक रेट से रन ठोक रहे हैं और विराट कोहली के ऑल-टाइम रिकॉर्ड की बराबरी करने के बेहद करीब पहुंच चुके हैं।
अभिषेक शर्मा अब तक 26 पारियों में 961 रन बना चुके हैं, औसत 36.96 और स्ट्राइक रेट 192.20 के साथ। उनके नाम 2 शतक और 6 अर्धशतक दर्ज हैं। अगर वो चौथे टी20 मुकाबले में (6 नवंबर, हेरिटेज बैंक स्टेडियम) 39 रन और बना लेते हैं, तो विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे, जिन्होंने भारत के लिए सबसे तेज 27 पारियों में 1000 टी20 इंटरनेशल में रन पूरे किए थे।