IPL 2021: आईपीएल 2021 के 52वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) की टीम आमने-सामने है। विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। फैंस को उम्मीद थी कि एक बार फिर जेसन रॉय और रिद्धिमान साहा की जोड़ी हैदराबाद के लिए ओपनिंग करने के लिए आएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
हैदराबाद ने एक बड़ी चाल चलते हुए साहा को ओपनिंग के लिए ना भेजते हुए ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा को सलामी बल्लेबाज़ के रूप में ऊपर भेजा। एक समय तो हैदराबाद का ये फैसला सही साबित होता दिख रहा था लेकिन अभिषेक काफी हड़बड़ी में दिखे और दूसरे ही ओवर में अपना विकेट भी गंवा बैठे।
जॉर्ज गार्टन के ओवर में आउट होने से पहले अभिषेक ने एक चौका और एक छक्के समेत कुल 13 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 130 का रहा। ऐसा लग रहा था कि 21 साल के अभिषेक इस मौके का भरपूर फायदा उठाएंगे लेकिन उन्होंने अपना विकेट फेंककर आरसीबी को पहला विकेट गिफ्ट कर दिया।