इंडिया और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM T20I Series) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है जिसका पहला मुकाबला 6 जुलाई को हरारे में खेला जाएगा। तो आइए आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताते हैं उन तीन यंग इंडियन प्लेयर्स के नाम जो IND vs ZIM सीरीज में अपना टी20I डेब्यू कर सकते हैं।
अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma)
विस्फोटक बल्लेबाज़ और शुभमन गिल के करीबी दोस्त अभिषेक शर्मा हमारी लिस्ट में टॉप पर हैं। 23 वर्षीय अभिषेक वैसे तो एक ऑलराउंडर हैं, लेकिन बीते समय में उन्होंने अपनी विस्फोटक बैटिंक के दम पर दिग्गजों को अपना दीवाना बनाया है। आईपीएल 2024 में अभिषेक शर्मा ने 16 मैचों में 180 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करके 484 रन ठोके थे। वो बॉलिंग करके भी टीम के लिए योगदान कर सकते हैं, ऐसे में अगर वो जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले ही मैच में अपना डेब्यू कर लेते हैं तो इसमें कोई हैरानी नहीं होगी।