IND vs ENG 5th T20: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला रविवार, 02 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था जहां टीम इंडिया ने मेहमान टीम को 150 रनों से हराकर महाजीत हासिल की। इस मैच में 24 साल के हरफनमौला खिलाड़ी अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) जीत के सबसे बड़े हीरो रहे जिन्होंने 54 बॉल पर शतकीय पारी खेलते हुए 135 रन बनाए और फिर इग्लिंश टीम के 2 विकेट भी झटके।
पांचवें टी20 में इंग्लिश कैप्टन जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जो कि पूरी तरह से गलत साबित हुआ। इंग्लिश टीम को संजू सैमसन (7 बॉल में 16 रन) के रूप में पहला विकेट दूसरे ही ओवर में मिला, लेकिन इसके बाद अभिषेक और तिलक की जोड़ी ने मैदान पर तूफान मचा दिया। इन दोनों ही खिलाड़ियों के बीच दूसरे विकेट के लिए 115 रनों की साझेदारी हुई। इस दौरान अभिषेक ने 89 रन ठोके और तिलक वर्मा ने 24 रनों का योगदान किया।
India win the series 4-1!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 2, 2025
Live #INDvENG Score @ https://t.co/TLbFS1gqNV pic.twitter.com/s3eoD5AFlC
गौरतलब है कि अभिषेक शर्मा ने टीम इंडिया के लिए 54 बॉल पर 13 छक्के और 7 छक्के ठोकते हुए 135 रन बनाए जिसके दौरान उनका स्ट्राइक रेट 250 का रहा। उनके अलावा शिवम दुबे ने भी एक छोटी, लेकिन तूफानी पारी खेली। दुबे ने 13 बॉल पर 3 चौके और 2 छक्के ठोकते हुए 30 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव (02), हार्दिक पांड्या (09), और रिंकू सिंह (09) मुकाबले में कुछ खास नहीं कर सके और सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौटे।