आबिद अली ने रचा इतिहास, पाकिस्तान के लिए ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने !
21 दिसंबर। पाकिस्तान ने यहां कराची नेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन चायकाल तक पाकिस्तान ने दूसरी पारी मे 282 रन बना लिए हैं। पाकिस्तान के पास इस समय तक 202 रनों की बढ़त है।
21 दिसंबर। पाकिस्तान ने यहां कराची नेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन चायकाल तक पाकिस्तान ने दूसरी पारी मे 282 रन बना लिए हैं। पाकिस्तान के पास इस समय तक 202 रनों की बढ़त है।
पाकिस्तान के बल्लेबाज आबिद अली ने शानदार 137 रन बनाकर नाबाद हैं। आबिद अली ने शान मसूद के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 278 रनों की पार्टनरशिप की।
Trending
The brilliant 278-run partnership between Abid Ali and Shan Masood is the second-highest opening stand for Pakistan after Aamer Sohail and Ijaz Ahmed's 298 against West Indies in 1997 #PAKvSL pic.twitter.com/0LOHRzRmqB
— ICC (@ICC) December 21, 2019
आबिद अली अपना दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे हैं। आबिद अली ने अपने ने अपने करियर के पहले टेस्ट में भी शतक जमाया था। इसके साथ - साथ आबिद अली वनडे और टेस्ट के डेब्यू मैच में शतक जमाने वाले बल्लेबाज हैं। यानि आबिद अली ने अपने इंटरनेशनल करियक का आगाज शतक जमाकर किया है।
आबिद अली पाकिस्तान के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिनके नाम टेस्ट के पहले दो टेस्ट मैच में शतक जमाने का कमाल दर्ज हो। इसके अलावा आबिद ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के 9वें बल्लेबाज हैं।
आबिद अली से पहले ऐसा कारनामा (पहले तीन टेस्ट में 3 शतक) मोहम्मद अजहरुद्दीन, (पहले दो टेस्ट में दो शतक): बिल पोंसफोर्ड, सडग वाल्टर्स, एल्विन कालीचरण, ग्रेग ब्लेवेट,सौरव गांगुली,रोहित शर्मा,जिमी नीशम ने अपने टेस्ट करियर में किया है।