ZIM vs PAK: आबिद अली ने पहला दोहरा शतक ठोककर रचा इतिहास, तोड़ा 21 साल पुराना रिकॉर्ड
पाकिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाज आबिद अली (Abid Ali) ने जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया। पाकिस्तान ने 8 विकेट के नुकसान पर
पाकिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाज आबिद अली (Abid Ali) ने जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया। पाकिस्तान ने 8 विकेट के नुकसान पर 510 रनों का विशाल स्कोर बनाकर पारी घोषित की।
आबिद ने अपने करियर का पहला दोहरा शतक जमाते हुए 407 गेंदों में 29 चौकों की मदद से नाबाद 215 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही वह इस मैदान पर सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए।
Trending
इस मामले में उन्होंने जिम्बाब्वे के ही महान बल्लेबाज ग्रांट फ्लावर का रिकॉर्ड तोड़ा। फ्लावर ने साल 1995 में पाकिस्तान के खिलाफ इस मैदान पर ही नाबाद 210 रनों की पारी खेली थी।
हरारे स्पोर्ट्स क्लब में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के गैरी कस्टर्न के नाम है। कस्टर्न ने साल 2001 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 220 रनों की पारी खेली थी।
Highest scores in Test cricket at the Harare Sports Club;
— Saj Sadiq (@Saj_PakPassion) May 8, 2021
220 Gary Kirsten in 2001
215* Abid Ali today
201* Grant Flower in 1995
200* Younis Khan in 2013
200* Angelo Mathews in 2020#Cricket #ZIMvPAK
पाकिस्तान से पहले पूर्व कप्तान यूनिस खान ने साल 2003 में इस मैदान पर नाबाद 200 रनों की पारी खेली है। इस दोनों खिलाड़ियों के अलावा यहां कोई और पाकिस्तानी बल्लेबाज दोहरा शतक नहीं बना पाया है।