दिनेश कार्तिक के जिगरी दोस्त ने लिया बड़ा फैसला, अब नई टीम के लिए खेलेंगे
20 अगस्त। क्रिकेट फैन्स के लिए एक बड़ी खबर है। मुंबई के पूर्व कप्तान और मुंबई क्रिकेट के अभिषेक नायर अब मुंबई के तरफ से क्रिकेट ना खेलकर पुदुच्चेरी की तरफ से खेलना का फैसला किया है। गौरतलब है कि अभिषेक
20 अगस्त। क्रिकेट फैन्स के लिए एक बड़ी खबर है। मुंबई के पूर्व कप्तान और मुंबई क्रिकेट के अभिषेक नायर अब मुंबई के तरफ से क्रिकेट ना खेलकर पुदुच्चेरी की तरफ से खेलना का फैसला किया है।
गौरतलब है कि अभिषेक नायर काफी समय से मुंबई टीम से बाहर चल रहे थे ऐसे में अभिषेक नायर को पुदुच्चेरी क्रिकेट संघ ने अपनी टीम के तरफ से खेलने का प्रस्ताव दिया। जिके बाद नायर ने ऐसा फैसला किया है। दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
Trending
अभिषेक नायर ने अबतक अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर में अबतक 99 मैच खेले हैं और 5627 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 13 शतक और 31 अर्धशतक लगाए। प्रथम श्रेणी में उनका बेस्ट स्कोर 259 रहा। गेंदबाजी में भी उन्होंने कमाल दिखाते हुए 164 विकेट लेकर ऑलराउंड परफॉर्मेंस किया है।
आपको बता दें कि अभिषेक नायर के मुंबई क्रिकेट छोड़ने के बाद रोहित शर्मा ने एक खास ट्विट कर नायर को शुभकामनाएं दी है।
One of Mumbais stalwarts is biding adieu to Mumbai cricket. I have known this guy for a long time and I can honestly say he’s the most selfless man I have met. Giving back to the game/players is his forte. Good luck with all the exciting things ahead buddy @abhisheknayar1 pic.twitter.com/v39LdjlSsH
— Rohit Sharma (@ImRo45) August 20, 2018
MUMBAI >>>PUDUCHERRY...thank you everyone who has helped me and been part of this wonderful 20 years of khadoos cricket,right from the u14s to 99firstclass games..it's been an honour.it's an emotional moment for me but I leave a happy man.the lion shall always roar in my .
— abhishek nayar (@abhisheknayar1) August 20, 2018