इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान टेस्ट में 7 विकेट लेने वाले पाकिस्तान के नए मिस्ट्री स्पिनर अबरार अहमद (Abrar Ahmed) काफी सुर्खियों में छाए हुए हैं। 24 साल के अबरार अहमद को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में डेब्यू का मौका मिला और अपने डेब्यू मैच में ही उन्होंने 7 विकेट लेकर लाइमलाइट लूट ली। इसके बाद पाकिस्तानी मीडिया चैनल्स पर अबरार ही छाए रहे और प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी पत्रकारों ने उनसे काफी सवाल जवाब किए।
पिछले 24 घंटों के दौरान अबरार को कई बार एक ही सवाल पूछा गया कि पहले मैच में इतना शानदार प्रदर्शन करने के बाद उनके इमोशन्स कैसे थे। इस सवाल को प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुनकर अबरार हंसते हुए दिखे और बोले कि इमोशन्स के बारे में बता-बताकर वो थक गए हैं।
पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए अबरार कहते हैं, 'इमोशन्स के बारे में बता-बताकर तो मैं थक गया हूं, अच्छा जी मैं ये बोल रहा हूं कि बहुत ज्यादा खुशी है। इस खुशी को मैं बयां नहीं कर सकता और अगर मुझे लगातार मौके मिलते रहेंगे तो इंशा-अल्लाह मैं आपको 10 विकेट लेकर दिखाता रहूंगा।'