चेन्नई सुपर किंग्स के फिजियोथेरेपिस्ट टॉमी सिमसेक (Tommy Simsek) ने हाल ही में पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के उन दावों को गलत बताया है कि जिसमें कहा गया था कि आईपीएल 2024 सीज़न में सीएसके की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हार के बाद एमएस धोनी (MS Dhoni) ने गुस्से में टीवी स्क्रीन पर मुक्का मारकर उसे तोड़ दिया था।
जर्नलिस्ट सुशांत मेहता के साथ ही बातचीत करते हुए हरभजन सिंह ने कहा था कि, "मुझे लगता है कि आरसीबी सेलिब्रेट कर रही थी और उनका पूरा हक बनता है जिस तरह से वो जीते थे। मैं वहां पर मौजूद था, मैं ऊपर से नीचे देख रहा था। आरसीबी जश्न मना रही थी और सीएसके की टीम ने इस दौरान लाइन लगा ली थी उनसे हाथ मिलाने के लिए। वहां आरसीबी की टीम लेट हो गई। ऐसे में जब वो सेलिब्रेट करके आए तब तक धोनी अंदर चले गए और उन्होंने ड्रेसिंग रूम से पहले जो स्क्रीन है उस पर मुक्का भी मारा। मैं वो देख रहा था, लेकिन ठीक है जीत हार में ये होता है। वो उनकी एक सोच थी और वो वहां से चले गए।"
CSK Physiotherapist dismissing all the rumours of MS Dhoni breaking a TV. pic.twitter.com/oPKIvXDBEL
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 3, 2024
अब चेन्नई के फिजियोथेरेपिस्ट टॉमी सिमसेक ने हरभजन के इस दावे क नकारते हुए कहा कि, "यह बिल्कुल बकवास है, एमएसडी ने कुछ भी नहीं तोड़ा और मैंने उन्हें किसी भी मैच के बाद कभी आक्रामक नहीं देखा। फेक न्यूज़।" अब फिजियोथेरेपिस्ट के इस दावे के बाद पूर्व स्पिनर भज्जी की काफी ट्रोलिंग हो रही है।