Advertisement

ऐतिहासिक शतक जमाकर पुजारा बने फैन्स के लिए नए द्रविड़, सोशल साइट्स पर दे रहे हैं बधाईयां

1 सितंबर। टेस्ट के विशेषज्ञ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 132) ने यहां रोज बाउल स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को पारी को संभालते हुए इंग्लैंड के खिलाफ भारत को बढ़त दिला दी। पुजारा

Advertisement
ऐतिहासिक शतक जमाकर पुजारा बने फैन्स के लिए नए द्रविड़, सोशल साइट्स पर दे रहे हैं बधाईयां Images
ऐतिहासिक शतक जमाकर पुजारा बने फैन्स के लिए नए द्रविड़, सोशल साइट्स पर दे रहे हैं बधाईयां Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Sep 01, 2018 • 02:54 PM

1 सितंबर। टेस्ट के विशेषज्ञ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 132) ने यहां रोज बाउल स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को पारी को संभालते हुए इंग्लैंड के खिलाफ भारत को बढ़त दिला दी। पुजारा की नाबाद शतकीय पारी के दम पर एक समय इंग्लैंड के पहली पारी के स्कोर 246 से पीछे रहती दिख रही भारत अपनी पहली पारी में 273 का स्कोर बना पाने में सफल रही। स्कोरकार्ड

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
September 01, 2018 • 02:54 PM

पुजारा ने अपनी नाबाद पारी में 257 गेंदें खेलीं और 16 चौके लगाए। उन्होंने कप्तान विराट कोहली (46) के साथ तीसरे विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी की। कोहली के अलावा पुजारा ने जसप्रीत बुमराह के साथ 10वें विकेट के लिए 46 रन जोड़े तो वहीं ईशांत के साथ नौवें विकेट के लिए 32 रनों की भागीदारी की। 

Trending

 दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

पुजारा ने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की उससे क्रिकेट फैन्स उन्हें ट्विटर पर नया द्रविड़ कह रहे हैं। पुजारा आखिर तक आउट ना रहकर कमाल करने में सफल रहे हैं।

आपको बता दें कि पुजारा और द्रविड़ ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए 5- 5 शतक जमाए हैं। इसके बाद संगकारा ने भी नंबर 3 पर इंग्लैंड के खिलाफ 5 शतक जमाए हैं।

 

Advertisement

Advertisement