ऐतिहासिक शतक जमाकर पुजारा बने फैन्स के लिए नए द्रविड़, सोशल साइट्स पर दे रहे हैं बधाईयां
1 सितंबर। टेस्ट के विशेषज्ञ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 132) ने यहां रोज बाउल स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को पारी को संभालते हुए इंग्लैंड के खिलाफ भारत को बढ़त दिला दी। पुजारा
1 सितंबर। टेस्ट के विशेषज्ञ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 132) ने यहां रोज बाउल स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को पारी को संभालते हुए इंग्लैंड के खिलाफ भारत को बढ़त दिला दी। पुजारा की नाबाद शतकीय पारी के दम पर एक समय इंग्लैंड के पहली पारी के स्कोर 246 से पीछे रहती दिख रही भारत अपनी पहली पारी में 273 का स्कोर बना पाने में सफल रही। स्कोरकार्ड
पुजारा ने अपनी नाबाद पारी में 257 गेंदें खेलीं और 16 चौके लगाए। उन्होंने कप्तान विराट कोहली (46) के साथ तीसरे विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी की। कोहली के अलावा पुजारा ने जसप्रीत बुमराह के साथ 10वें विकेट के लिए 46 रन जोड़े तो वहीं ईशांत के साथ नौवें विकेट के लिए 32 रनों की भागीदारी की।
Trending
दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
पुजारा ने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की उससे क्रिकेट फैन्स उन्हें ट्विटर पर नया द्रविड़ कह रहे हैं। पुजारा आखिर तक आउट ना रहकर कमाल करने में सफल रहे हैं।
आपको बता दें कि पुजारा और द्रविड़ ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए 5- 5 शतक जमाए हैं। इसके बाद संगकारा ने भी नंबर 3 पर इंग्लैंड के खिलाफ 5 शतक जमाए हैं।
Absolutely stellar performance this man #pujara well deserved century ..reminds me #dravid pic.twitter.com/0sEArqoguH
— Ranjith (@RanzMoffRanjith) August 31, 2018
Neither Smith nor Kohli are near the Messi-Tendulkar-ABD league of talent but they are still very talented. More than the likes of Dravid, Pujara etc.
— Shanky (@CricAussieFan) September 1, 2018
I really want Pujara to succeed. He reminds me of Dravid. The art of gritty and defensive Test batting should not die.#IndvsEng
— Lame Monk (@oldschoolmonk) August 31, 2018
Reminded of Trent Bridge 2011. Except there, India cruised into the lead before a collapse. Broad then, Moeen here. Dravid then, Pujara here.
— Shashank Kishore (@captainshanky) August 31, 2018