VIDEO: क्रिस गेल के तूफान के बाद मैदान पर गरजा 24 साल का बल्लेबाज, 27 गेंदों में ही खत्म कर दिया मैच
Abu Dhabi T10: अबुधाबी टी 10 लीग के 20वें मुकाबले में नार्दर्न वॉरियर्स ने पुणे डेविल्स को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी है। इस मुकाबले में नार्दर्न वॉरियर्स के सलामी बल्लेबाज वसीम मोहम्मद ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी।
Abu Dhabi T10: अबुधाबी टी 10 लीग के 20वें मुकाबले में नार्दर्न वॉरियर्स ने पुणे डेविल्स को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी है। इस मुकाबले में नार्दर्न वॉरियर्स के सलामी बल्लेबाज वसीम मोहम्मद ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया। वसीम मोहम्मद ने अच्छे हाथ दिखाए और 13 गेंदों पर 56 रनों की विस्फोटक पारी खेली।
इस विस्फोटक पारी के दौरान वसीम मोहम्मद ने 12 गेंदों पर ही 50 रन पूरे कर लिए थे। वसीम ने अपनी पारी के दौरान 3 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के लगाए। वहीं इससे पहले अबु धाबी टी-10 लीग में खेले गए मैच में क्रिस गेल ने भी 12 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था। टी-10 में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से अब तीन खिलाड़ी शामिल हो गए हैं।
Trending
वसीम मोहम्मद और क्रिस गेल के अलावा अफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद ने साल 2018 में 12 गेंदों में ही अर्धशतक जड़ा था। वहीं अगर मैच की बात करें तो निकोलस पूरन की अगुआई वाली नार्दर्न वॉरियर्स इस टूर्नामेंट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। पुणे डेविल्स को हराकर नार्दर्न वॉरियर्स ने लगातार पांचवी जीत है।
What an innings from Muhammad Waseem
— T10 League (@T10League) February 3, 2021
from justballs#AbuDhabiT10 #inabudhabi pic.twitter.com/1OO3HwjuJ7
नार्दर्न वॉरियर्स के गेंदबाज वेन पार्नेल ने शानदार गेंदबाजी की थी। उन्होंने 2 ओवर में महज 5 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे। इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था। पाकिस्तान के गेंदबाज वाहब रियाज ने भी अच्छी गेंदबाजी करते हुए 2 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट लिए थे।