Abu Dhabi T10, Delhi Bulls vs Deccan Gladiators: अबू धाबी टी 10 लीग के 15वें मैच में दो दोस्तों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। दिल्ली बुल्स और डेक्कन ग्लेडिएटर के बीच हुए मुकाबले के दौरान वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो और कीरोन पोलार्ड के बीच जबरदस्त प्रतियोगिता देखने को मिली। हालांकि इस प्रतियोगिता में कीरोन पोलार्ड विजेता साबित हुए और उन्होंने ब्रावो की जमकर धुनाई कर दी।
7वें ओवर में गेंदबाजी करने आए ब्रावो के पहले ओवर में ही पोलार्ड ने 1 छक्के और 2 चौकों की मदद से 17 रन बटोर लिए। वहीं जब ब्रावो दूसरे ओवर में गेंदबाजी करने के लिए तब भी पोलार्ड उनपर हावी रहे और उनके ओवर में 1 चौका और 1 छ्क्का जड़ दिया। पोलार्ड के सामने ब्रावो पूरी तरह से बेबस नजर आए थे।
डेक्कन ग्लेडिएटर के कप्तान पोलार्ड ने इस मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंदों पर 4 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 47 रन बनाए। वहीं दिल्ली बुल्स के कप्तान ड्वेन ब्रावो ने 2 ओवर में 17 की औसत से 34 रन दिए। ब्रावो ने 1 विकेट लेने में कामयाबी पाई थी। हालांकि पोलार्ड की यह ताबड़तोड़ पारी बेकार गई।