अबु धाबी टी-10 लीग 2021 - जानें पूरा कार्यक्रम और सभी टीमों में शामिल खिलाड़ी
आईसीसी द्वारा मान्यता प्राप्त क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप यानी अबु धाबी टी-10 लीग के चौथे संस्करण की शुरुआत 28 जनवरी 2021 से शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम में होने जा रही है। साल 2017 में इस टी-10 लीग का पहला
- प्रविण तांबे- प्रवीण तांबे भारतीय घरेलू क्रिकेट में बड़े नामों में से एक है। वो इस साल 50 साल के हो जाएंगे लेकिन उनके क्रिकेट खेलने के हौसले में कोई कमी नहीं आई है। तांबे इस साल टी-10 लीग में मराठा अरेबियंस के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। इससे पहले तांबे साल 2020 में कैरेबियन प्रीमियर लीग में भी खेलने वाले पहले भारतीय बने थे।
- प्रशांत गुप्ता - उत्तरप्रदेश की ओर से खेलने वाले इस बल्लेबाज ने 2014 के सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 58 गेंदों में शतक लगाने का कारनामा किया था। साल 2019 में इन्होंने विदेशी लीग में हिस्सा लेने के लिए भारत की घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इस बार ये डेक्कन ग्लैडिएटर्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे।
- ईशान मल्होत्रा- पंजाब का यह गेंदबाजी ऑलराउंडर इस साल टी-10 लीग में मराठा अरेबियंस की टीम का हिस्सा होगा। आईपीएल 2010 में ये मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे लेकिन उन्हें वहां पर एक भी मैच में शामिल होने का मौका नहीं मिला। हालांकि साल 2011 में ईशान को तब कुमार संगाकारा की कप्तानी वाली डेक्कन चार्जर्स की ओर से खेलने का मौका मिला।
- इम्तियाज अहमद- प्रशांत गुप्ता की तरह इम्तियाज भी उत्तरप्रदेश भी आते है। हालांकि ये एक तेज गेंदबाज है। इन्होंने भी विदेश की लोगों में हिस्सा लेने के लिए बीसीसीआई से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट लिया। इस साल ये अबु धाबी टी-10 लीग में डेक्कन ग्लैडिएटर्स की ओर से खेलेंगे।
- सुजीत पर्बतनी- सुजीत पंजाब से आते है और यह बाएं हाथ के स्पिनर है। हालांकि इन्होंने हैदराबाद की ओर से अंडर-22 का क्रिकेट खेला है। सुजीत ने साल 2013 के बाद से कोई भी बड़ा मैच या टूर्नामेंट नहीं खेला है। अब वो इस टी-10 लीग में नोरथर्न वारियर्स का हिस्सा होंगे।
अबु धाबी टी-10 लीग 2021 का फॉर्मेट
Trending
इस बार टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगे जिन्हें दो अलग-अलग ग्रुप में बांटाजाएगा। हर टीम अपने ग्रुप में तीन मैच खेलेगी उसके बाद 1 फरवरी से सुपर लीग होगा।12 मैच ग्रुप स्टेज में होंगे तथा अन्य 12 सुपर लीग में। इन दो पायदानों को पार करके ही टीम प्लेऑफ के सफर को पूरा करेगी जिसकी शुरुआत 5 फरवरी से होने वाली है।
5 फरवरी को क्वालिफायार मुकाबला होगा जिसमें टॉप-2 टीमें हिस्सा लेंगी और जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में प्रवेश करेगी। इसके अलावा तीसरे और चौथे पर रहने वाली टीम पहले एलिमिनेटर में भिड़ेंगी। एलिमिनेटर में जीतने वाली टीम क्वालीफायर के हारी हुई टीम से दूसरे एलिमिनेटर में मुकाबला करेगी।