अबु धाबी टी-10 लीग 2021 - जानें पूरा कार्यक्रम और सभी टीमों में शामिल खिलाड़ी
आईसीसी द्वारा मान्यता प्राप्त क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप यानी अबु धाबी टी-10 लीग के चौथे संस्करण की शुरुआत 28 जनवरी 2021 से शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम में होने जा रही है। साल 2017 में इस टी-10 लीग का पहला
आईसीसी द्वारा मान्यता प्राप्त क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप यानी अबु धाबी टी-10 लीग के चौथे संस्करण की शुरुआत 28 जनवरी 2021 से शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम में होने जा रही है। साल 2017 में इस टी-10 लीग का पहला सीजन खेला गया था जहां केरला किंग्स ने बाजी मारी थी। उस दोरान केवल 6 टीमों ने हिस्सा लिया था।
अब 2021 के चौथे सीजन में दुनिया भर से कई बड़े क्रिकेटर हिस्सा लेंगे जिसमें पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी, ऑलराउंडर शोएब मलिक, वेस्टइंडीज के धुरंधर टी-20 बल्लेबाज क्रिस गेल, ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो,ऑस्ट्रेलिया के क्रिस लिन, अफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद के अलावा कई और दिग्गज नजर आएंगे।
2021 अबु धाबी टी-10 लीग में हिस्सा लेंगे भारतीय खिलाड़ी
Trending
The #AbuDhabiT10 is BACK!
— T10 League (@T10League) January 13, 2021
Catch the breathtaking action featuring some of the world's biggest cricket stars from the 2⃣8⃣th January to the 6⃣th February at Zayed Cricket Stadium #InAbuDhabi #T10cricket pic.twitter.com/D2nmNV3Z5o
विदेशों में होनी वाली किसी भी लीग में बहुत कम बार ही भारतीय खिलाड़ियों का जमावड़ा देखने को मिलता है। कई बार वैसे टूर्नामेंट में भारत के सिर्फ संन्यास लिए हुए खिलाड़ी ही खेलते है। कुछ को जिन्हें खेलने का मन करता है उन्हें कई बार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से इजाजत नहीं मिल पाता। हालांकि अबु धाबी में होने वाली इस टी-10 लीग में कुछ भारतीय खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। इन खिलाड़ियों के नाम कुछ इस प्रकार है।