Advertisement

अबू धाबी टी10 टूर्नामेंट के लिए टिकटों की बिक्री हुई शुरू, पूरी डिटेल्स !

11 अक्टूबर। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की राजधानी अबू धाबी में 15 से 24 नवम्बर तक आयोजित होने वाले अबू धाबी टी10 टूर्नामेंट के लिए टिकटों की बिक्री आधिकारिक तौर पर शुरू हो गई है। शेख जायेद स्टेडियम में होने वाले

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat October 11, 2019 • 15:18 PM
अबू धाबी टी10 टूर्नामेंट के लिए टिकटों की बिक्री हुई शुरू, पूरी डिटेल्स ! Images
अबू धाबी टी10 टूर्नामेंट के लिए टिकटों की बिक्री हुई शुरू, पूरी डिटेल्स ! Images (Twitter)
Advertisement

11 अक्टूबर। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की राजधानी अबू धाबी में 15 से 24 नवम्बर तक आयोजित होने वाले अबू धाबी टी10 टूर्नामेंट के लिए टिकटों की बिक्री आधिकारिक तौर पर शुरू हो गई है। शेख जायेद स्टेडियम में होने वाले इस टूर्नामेंट को अगले पांच साल तक अबू धाबी में आयोजित कराने का फैसला किया गया है। इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड को विश्व चैम्पियन बनाने वाले कप्तान इयोन मोर्गन, आस्ट्रेलियाई स्टार शेन वॉटसन, वेस्टइंडीज के फ्लेमबाएंट खिलाड़ी आंद्रे रसेल, श्रीलंका के यार्कर किंग लसिथ मलिंगा और वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डारेन सैमी जैसे खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे।

90 मिनट के फारमेट को दर्शकों ने खूब पसंद किया है। दर्शक इन दिग्गज खिलाड़ियों की मौजूदगी में नवम्बर में धमाकेदार क्रिकेट की उम्मीद कर रहे हैं।

Trending


अबू धाबी क्रिकेट के सीईओ मैथ्यू बुचर ने कहा, "हम टिकटों की भारी बिक्री की उम्मीद कर रहे हैं। हमारे लिए पहली बार अबू धाबी में इस टूर्नामेंट का आयोजन कराना रोमांचक पल है और हम इसके लिए काफी रोमांचित हैं।"

बुचर ने आगे कहा, "24 नवम्बर को खेले जाने वाले फाइनल के अलावा टूर्नामेंट के हर दिन तीन मैच खेले जाएंगे। इससे प्रशंसकों को एक दिन में किसी भी समय तीन मैच देखने का मौका मिलेगा। यही कारण है कि हमें यह फारमेट पसंद है। यहां आक्रामक क्रिकेट के अलावा सांस्कृति कार्यक्रम भी होंगे यह शुरुआत से अंत तक एक्शन पैक्ड होने वाला है।"

बीते साल नार्दर्न वॉरियर्स ने यह खिताब जीता था। अब यह टीम टूर्नामेंट के पहले दिन मराठा वॉरियर्स के खिलाफ अपने खिताब की रक्षा का अभियान शुरू करेगी। इयोन मोर्गन दिल्ली बुल्स टीम के कप्तान हैं और उनकी टीम डेक्कन ग्लैडिएटर्स के खिलाफ पहला मैच खेलेगी। इशके अलावा शाहिद अफरीदी एक बार फिर टी10 में वापसी कर रहे हैं। वह कलंदर्स के लिए खेलते दिखेंगे।

टूर्नामेंट का आधिकारिक एअरलाइन पार्टनर एतिहाद एअरवेज है और टिकटों की बिक्री इसके साथ रणनीतिक साझेदारी का हिस्सा है। एतिहाद एअरवेज दुनिया भर से क्रिकेट प्रेमियों को अबू धाबी लाने का काम करेगी।

अबू धावी टी10 के सभी मैचों का प्रसारण सोनी नेटवर्क्‍स पर होगा। भारत में इसका प्रसारण सोनी सिक्स और सोनी टेन 3 चैनलों पर किया जाएगा।

अबू धाबी टी10 टूर्नामेंट के लिए शुरुआती टिकट की कीमत 10 एईडी है। इसे खरीदकर एक दर्शक दिन में तीन मैच देख सकता है। टिकट बुक करने या फिर हास्पीटेलिटी सम्बंधी जानकारी हासिल करने के लिए टेनस्पोर्ट्स डॉट कॉम पर विजिट किया जा सकता है।


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS T10 League