Advertisement
Advertisement
Advertisement

डे-नाइट टेस्ट से पहले बांग्लादेशी गेंदबाज अबु जायेद ने मोहम्मद शमी से लिए गुलाबी गेंद को लेकर टिप्स

इंदौर, 18 नवंबर | बांग्लादेश और भारत 22 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में पहली बार डे-नाइट  टेस्ट मैच खेलेंगी, जिसमें गुलाबी गेंद का इस्तेमाल किया जाएगा। इसी को ध्यान में रखते हुए मेहमान टीम के तेज गेंदबाज...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma November 18, 2019 • 16:43 PM
Abu Jayed
Abu Jayed (Twitter)
Advertisement

इंदौर, 18 नवंबर | बांग्लादेश और भारत 22 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में पहली बार डे-नाइट  टेस्ट मैच खेलेंगी, जिसमें गुलाबी गेंद का इस्तेमाल किया जाएगा। इसी को ध्यान में रखते हुए मेहमान टीम के तेज गेंदबाज अबु जायेद ने भारत के मोहम्मद शमी से गुलाबी गेंद को लेकर टिप्स लिए हैं।

इंदौर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में जायेद ने बांग्लादेश के लिए दमदार गेंदबाजी की थी। उन्होंने विराट कोहली का खाता खोले बिना पवेलियन भेजा था और चेतेश्वर पुजारा सहित कुल चार विकेट निकाले थे।

Trending


अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने जायेद के हवाले से लिखा है, "मैंने कल (शनिवार) को शमी से बात की। मुझमें और शमी भाई में कुछ समानताएं हैं क्योंकि हम दोनों सीम का इस्तेमाल करते हैं। मैंने उन्हें कई बार गेंदबाजी करते हुए देखा है और वह जिस तरह से गेंदबाजी करते हैं उस पर अतिरिक्त ध्यान दिया है। मैंने उनकी लंबाई और अपनी लंबाई की तुलना की और यह जानने की कोशिश की कि क्या वो मुझसे लंबे हैं या हम दोनों की लंबाई बराबरी की है। तब मुझे पता चला की मैं उनके जैसी गेंदबाजी कर सकता हूं।"
 


Cricket Scorecard

Advertisement