Advertisement

IPL 2022: इन 4 खिलाड़ियों को रिटेन करेगी चेन्नई सुपर किंग्स, लिस्ट में सुरेश रैना का नाम नहीं

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को इंडियन प्रीमियर लीग के अगले तीन सीजन के लिए रिटेन कर सकती है। धोनी के अलावा चेन्नई ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ को भी रिटेन करने का...

Advertisement
According to reports Chennai Super Kings has decided to retain MS Dhoni through IPL 2024 
According to reports Chennai Super Kings has decided to retain MS Dhoni through IPL 2024  (Image Source: BCCI)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 24, 2021 • 09:57 PM

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को इंडियन प्रीमियर लीग के अगले तीन सीजन के लिए रिटेन कर सकती है। धोनी के अलावा चेन्नई ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ को भी रिटेन करने का फैसला किया है। गायकवाड़ ने चेन्नई को आईपीएल 2021 का खिताब जिताने में अहम रोल निभाया था। बीसीसीआई के नियम के अनुसार हर टीम 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 24, 2021 • 09:57 PM

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार चेन्नई की टीम इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोइऩ अली से भी बातचीत कर रही है। बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ऐलान कर चुके हैं की आईपीएल 2022 भारत में खेला जाएगा, ऐसे में अली चेन्नई की स्लो और टर्निंग पिच पर अहम खिलाड़ी साबित हो सकती हैं। 

Trending

अगर अली चेन्नई के साथ नहीं रुकते, तो फ्रेंचाइजी तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर सैम कुरेन को रिटेन किए जाने वाले चौथे खिलाड़ी बनेंगे। हालांकि इसे लेकर फ्रेंचाइजी द्वारा कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।

फ्रेंचाइजी को रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट 30 नवंबर तक सौंपनी है और अगले महीने आईपीएल के अगले सीजन के लिए मेगा ऑक्शन होना है। 

धोनी ने हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स के एक इवेंट के दौरान इसके संकेत दिए थे की वह आईपीएल में खेलना जारी रखेंगे। धोनी ने कहा था कि वह अपना आखिरी मुकाबला चेन्नई में खेलंगे। 

धोनी ने कहा था, “ मैंने हमेशा अपने क्रिकेट को प्लान किया है, मैंने अपना आखिरी वनडे इंटरनेशनल मुकाबला मेरे शहर रांची में खेला था, इसलिए मुझे उम्मीद है कि मेरा आखिरी टी-20 मैच चेन्नई में होगा। चाहे अगले साल या आने वाले पांच सालों में, हम वास्तव में नहीं जानते।"  

यह पहली बार होगा जब चेन्नई की टीम सुरेश रैना को रिटेन नहीं करेगी। आईपीएल 2021 में रैना बेरंग रहे थे, जिसके चलते उन्हें नॉकआउट मुकाबले में भी खेलने का मौका नहीं मिला था। 

Advertisement

Advertisement