चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को इंडियन प्रीमियर लीग के अगले तीन सीजन के लिए रिटेन कर सकती है। धोनी के अलावा चेन्नई ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ को भी रिटेन करने का फैसला किया है। गायकवाड़ ने चेन्नई को आईपीएल 2021 का खिताब जिताने में अहम रोल निभाया था। बीसीसीआई के नियम के अनुसार हर टीम 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं।
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार चेन्नई की टीम इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोइऩ अली से भी बातचीत कर रही है। बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ऐलान कर चुके हैं की आईपीएल 2022 भारत में खेला जाएगा, ऐसे में अली चेन्नई की स्लो और टर्निंग पिच पर अहम खिलाड़ी साबित हो सकती हैं।
अगर अली चेन्नई के साथ नहीं रुकते, तो फ्रेंचाइजी तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर सैम कुरेन को रिटेन किए जाने वाले चौथे खिलाड़ी बनेंगे। हालांकि इसे लेकर फ्रेंचाइजी द्वारा कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।