मोइन अली ने अचानक लिया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास , इस कारण उठाया बड़ा कदम
इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोइन अली (Moeen Ali) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना लिया है। ब्रिटिश मीडिया की खबरों के अनुसार मोइन ने इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट औऱ हेड कोच सिल्वरवुड को दे दी
इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोइन अली (Moeen Ali) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। मोइन ने इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट औऱ हेड कोच सिल्वरवुड को दे दी है। हालांकि इसे लेकर इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इसकी पुष्टि कर दी है।
मोइन अली ने लिमिटेड ओवर क्रिकेट पर ध्यान फोकस करने औऱ परिवार के संग अधिक समय बिताने के चलते यह फैसला लिया है।
Trending
मोइन अली ने कहा, " मुझे लग रहा था कि मैं संघर्ष कर रहा हूं, मैं भारत के खिलाफ ओल्ड ट्रैफोर्ड ने अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलना चाहता था, क्योंकि मेरे पास उस मैच में कुछ कीर्तिमान बनाने का मौका था, लेकिन वह रद्द हो गया। मैं भारत के खिलाफ इस सीरीज में वैसा प्रदर्शन नहीं कर सका, जैसा चाहता था। मुझे महसूस हुआ कि इस फॉर्मेट में मैं उतना ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रहा हूं जितना करना चाहिए। ऐसा मुझे पहले कभी महसूस नहीं हुआ था। मुझे नहीं लगता कि मैंने टेस्ट क्रिकेट में रुचि खो दी है, लेकिन मुझे लगता है कि मैंने इस फॉर्मेट में बेस्ट प्रदर्शन करने की क्षमता खो दी है।"
34 साल के मोइन ने इंग्लैंड के लिए 64 टेस्ट मैच खेले हैं और 28.29 की औसत से 2914 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम 5 शतक और 14 अर्धशतक दर्ज हैं। इसके अलावा गेंदबाजी में 195 विकेट भी दर्ज हैं, जिसमें उन्होंने पांच बार पारी में 5 विकेट लिए हैं।। मोइन हाल ही में भारत के खिलाफ हुए टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड टीम का हिस्सा थे।
मोइन का फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलना भी मुश्किल लग रहा है। हालांकि वह काउंटी और फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे।
बता दें कि मोइन ने इयान बॉथम, गैरी सोबर्स और इमरान खान जैसे ऑलराउंडरों से कम पारियों में टेस्ट में 2000 रन और विकेट लेने का कारनामा किया था। वहीं मौजूदा आईसीसी ऑलराउंडर टेस्ट रैंकिंग में वह तीसरे नंबर पर हैं।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
मोइन फिलहाल यूएई में खेले जा रहे आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा है। ओपनिंग बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ औऱ फाफ डु प्लेसिस के बाद इस सीजन उन्होंने चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
Moeen Ali To Announce Test Retirement Ahead Of Ashes!!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) September 27, 2021
.
.#cricket #ENGvIND #englandcricket #ashes #englandcricket #moeenali pic.twitter.com/kn5lIbGRpX