भारत बनाम इंग्लैंड पांचवां टेस्ट (Twitter)
4 सितंबर,(CRICKETNMORE)। टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव संभव हैं। रविचंद्रन अश्विन के पूरी तरह फिट नहीं होने के चलते रविंद्र जडेजा को मौका मिलने की खबर है। वहीं खबरों के अनुसार खराब फॉर्म से गुजर रहे केएल राहुल की जगह युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।
सिलेक्टर्स ने आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए फ्लॉप चल रहे मुरली विजय की जगह 18 सदस्यीय पृथ्वी को टीम में शामिल किया था।
टाइम्स नाउ की खबर के अनुसार केएल राहुल को पांचवें टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में बाहर किया जा सकता है। जिसका सबसे बड़ा कारण उनका खराब फॉर्म है। राहुल ने अब तक इस सीरीज में 8 पारियों में 113 रन बनाए हैं। वहीं पृथ्वी इंग्लैंड के दौरे पर इंडिया ए के लिए शानदार प्रदर्शन किया है।