IPL 2022: लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) इंग्लैंड के गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) की रिप्लेसमेंट के तौर पर बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद (Taskin Ahmed) को आईपीएल 2022 के लिए टीम में शामिल कर सकती है। वुड कोहनी की चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हो चुके हैं, उन्हें फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन में 7.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। खबरों के अनुसार लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) पूरे सीजन के लिए तस्कीन को टीम में शामिल करना चाहते हैं। बता दें कि तस्कीन ने अब तक आईपीएल में डेब्यू नहीं किया है।
बांग्लादेश की वेबसाइट कलेर कांथो की खबर के अनसार गौतम गंभीर पूरे सीजन के लिए तस्कीन अहमद को टीम में शामिल करना चाहते हैं। अगर तस्कीन गंभीर के ऑफर को कबूल कर लेते हैं तो उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज दो टेस्ट मैच की सीरीज से पहले भारत के लिए रवाना होना होगा। उन्होंने ने इस ऑफर पर टीम मैनेजमेंट और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से बात करने के लिए कुछ समय मांगा है।
तस्कीन ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर में कुल 33 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके नाम सिर्फ 23 विकेट दर्ज हैं। म का हिस्सा हैं।
. @LucknowIPL contacted with Taskin Ahmed. They want him gor full season. Final decision should come by today. #IPL2022 #CricketTwitter
— Shihab Ahsan Khan (@shihabahsankhan) March 21, 2022