एडम गिलक्रिस्ट और शॉन पोलक ने चुनी अपनी All Time IPL XI; एमएस धोनी को बनाया कप्तान, लेकिन रोहित शर् (Adam Gilchrist And Shaun Pollock All Time IPL XI)
Adam Gilchrist And Shaun Pollock All Time IPL XI: भारत में इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन (IPL 2025) खेला जा रहा है जिसके बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) और साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर शॉन पोलक (Shaun Pollock) ने मिलकर अपनी ऑल टाइम आईपीएल इलेवन का चुनाव किया है।
महेंद्र सिंह धोनी को बनाया कप्तान, रोहित को नहीं दी जगह
एडम गिलक्रिस्ट और शॉन पोलक ने अपनी ऑल टाइम आईपीएल इलेवन चुनते हुए महेंद्र सिंह धोनी को टीम का कैप्टन बनाया। आपको बता दें कि धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने पांच बार चैंपियन का टाइटल जीता है। इतना ही नहीं, 43 वर्षीय एमएस मौजूदा समय में भी आईपीएल खेल रहे हैं और 270 से ज्यादा आईपीएल मैचों का अनुभव रखते हैं।