Adam Milne replaces Pat Cummins in Mumbai Indians squad ()
15 अप्रैल,(CRICKETNMORE)। चोटिल होकर आईपीएल 2018 से बाहर हुए पैट कमिंस की जगह मुंबई इंडियंस ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज एडम मिलने को टीम में शामिल किया। फ्रेंचाइजी ने रविवार (15 अप्रैल) को इसका एलान किया।
आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS
पिछले दो साल तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा रहे मिलने 75 लाख रुएप का बेस प्राइज होने के बाद भी आईपीएल 2018 में नहीं बिके थे। उन्होंने अब तक खेले गए 5 आईपीएल मैचों में 4 विकेट हासिल किए हैं।