न्यूजीलैंड टीम को बड़ा झटका, भारत और पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए एडम मिल्ने (Image Source: Google)
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने (Adam Milne) पाकिस्तान और भारत के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। मिल्ने ने तैयारियों की कमी के चलते इन सीरीज में ना खेलने का फैसला किया है। उनकी जगह ब्लेयर टिकनर (Blair Tickner) को इन दोनों सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है। टिकनर न्यूजीलैंड टेस्ट टीम के साथ पाकिस्तान में ही मौजूद हैं।
नवंबर 2022 में भारत के खिलाफ हुई घरेलू सीरीज के दौरान 30 वर्षीय मिल्ने को हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी। जिसके चलते वह न्यूजीलैंड की घरेलू 50 ओवर टूर्नामेंट फॉर्ड ट्रॉफी के दो मैच नहीं खेल पाए थे।
मिल्ने ने वेलिंगटन के लिए घरेलू टी-20 टूर्नामेंट सुपर स्मैश में पहले दो मैच मैच खेले। लेकिन पाकिस्तान और भारत में वह 16 दिनों में छह वनडे मैच खेलकर को खतरा नहीं उठाना चाहते हैं।