न्यूजीलैंड टीम को बड़ा झटका, भारत और पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए एडम मिल्ने
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने (Adam Milne) पाकिस्तान और भारत के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। मिल्ने ने तैयारियों की कमी के चलते इन सीरीज में ना खेलने का फैसला किया है। उनकी जगह
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने (Adam Milne) पाकिस्तान और भारत के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। मिल्ने ने तैयारियों की कमी के चलते इन सीरीज में ना खेलने का फैसला किया है। उनकी जगह ब्लेयर टिकनर (Blair Tickner) को इन दोनों सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है। टिकनर न्यूजीलैंड टेस्ट टीम के साथ पाकिस्तान में ही मौजूद हैं।
नवंबर 2022 में भारत के खिलाफ हुई घरेलू सीरीज के दौरान 30 वर्षीय मिल्ने को हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी। जिसके चलते वह न्यूजीलैंड की घरेलू 50 ओवर टूर्नामेंट फॉर्ड ट्रॉफी के दो मैच नहीं खेल पाए थे।
Trending
मिल्ने ने वेलिंगटन के लिए घरेलू टी-20 टूर्नामेंट सुपर स्मैश में पहले दो मैच मैच खेले। लेकिन पाकिस्तान और भारत में वह 16 दिनों में छह वनडे मैच खेलकर को खतरा नहीं उठाना चाहते हैं।
न्यूजीलैंडकी टीम तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए 4 जनवरी को पाकिस्तान रवाना होगी। जहां जनवरी 9,11 और 14 को करांची में तीनों मुकाबले खेले जाएंगे। इसके बाद न्यूजीलैंड टीम भारत दौरे पर आएगी, जहां उसे जनवरी 18,21 और 24 को तीन वनडे होंगे।
Squad News | @cricketwgtninc Firebirds bowler @AdamMilne19 has been withdrawn from the white-ball squads for the upcoming series in Pakistan and India due to concerns about his preparation. #PAKvNZ #INDvNZ https://t.co/3qPUev5IAp
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) January 1, 2023
इसके बाद 27, 29 जनवरी औऱ 1 फरवरी को तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच भी खेले जाएंगे, जिसके लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान होना अभी बाकी है।
भारत और पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम
Also Read: SA20, 2023 - Squads & Schedule
केन विलियमसन (कप्तान - केवल पाकिस्तान वनडे के लिए), टॉम लैथम (कप्तान - भारत वनडे), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन (केवल भारत वनडे), डेवोन कॉनवे, जैकब डफी (केवल भारत वनडे), लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी , डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, हेनरी शिपली, ईश सोढ़ी, टिम साउदी (केवल पाकिस्तान वनडे), ब्लेयर टिकनर।