VIDEO: एडम जैम्पा ने बाउंड्री पर संभाल लिए कदम, पकड़ा कमाल का कैच
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एडम जैम्पा गेंद से तो अपनी टीम के लिए बहुमूल्य योगदान देते ही हैं लेकिन श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में उन्होंने अपनी फील्डिंग से भी योगदान दिया।

श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे औऱ आखिरी वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और शुरुआती झटका लगने के बाद टीम ने रिकवरी कर ली। ओपनर पथुम निसांका के आउट होने के बाद जिम्मेदारी निशान मदुश्का के कंधों पर थी और उन्होंने अर्द्धशथतक लगाकर उसे निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
हालांकि, मदुश्का जिस तरह से आउट हुए वो उन्हें जरूर मायूस कर गया। बेन डवारशुईस की गेंद पर छक्का लगाने के चक्कर में मदुश्का बाउंड्री लाइन पर लपके गए। हालांकि, इस गेंद से ज्यादा फील्डर एडम जैम्पा की कैचिंग की तारीफ हो रही है जिन्होंने बाउंड्री पर अपना संयम बनाए रखा और एक शानदार कैच लपककर मदुश्का की पारी का अंत किया।
Trending
जैम्पा का ये कैच श्रीलंका की पारी के 25वें ओवर में देखने को मिला जब डवारशुईस की शॉर्ट गेंद पर मदुश्का ने पुल शॉट खेल दिया। उनके बल्ले और गेंद का कनेक्शन अच्छे से नहीं हुआ जिसके बाद गेंद बाउंड्री लाइन पर हवा में ही तैरती रही। जैम्पा गेंद के नीचे थे और बाउंड्री रोप के बहुत नजदीक थे। जैम्पा को भी इस बात का इल्म था जिसके चलते उन्होंने कैच को लपका और जब उन्हें लगा कि वो बाउंड्री रोप के बाहर जाने वाले हैं, उन्होंने गेंद को अंदर उछालकर दोबारा से लपक लिया। उनके इस कैच के चलते 98 रनों की साझेदारी टूट गई और ऑस्ट्रेलिया ने मैच में वापसी कर ली।
ADAM ZAMPA ON THE ROPE!
— 7Cricket (@7Cricket) February 14, 2025
Madushka departs following some Zorba brilliance #SLvAUS pic.twitter.com/hez6QuzLYh
Also Read: Funding To Save Test Cricket
फिलहाल ताजा समाचार लिखे जाने तक श्रीलंका ने 33 ओवर में तीन विकेट खोकर 147 रन बना लिए हैं और कुसल मेंडिस (71) के साथ कप्तान चरिथ असलंका (11) संभल कर बल्लेबाजी कर रहे हैं। श्रीलंका फिलहाल दो मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है और वो पहला मैच जीतने के साथ ही ये सुनिश्चित कर चुके हैं कि वो सीरीज नहीं गंवाएंगे ऐसे में अब सीरीज बराबर करने का दबाव ऑस्ट्रेलियाई टीम पर है।