Advertisement

एडिलेड टेस्ट में पुजारा को मिला प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब और इस मामले में कर ली महान राहुल द्रविड़ की बराबरी

10 दिसंबर। भारत की टीम ने एडिलेड टेस्ट में इतिहास रचते हुए ऑस्ट्रेलिया को 31 रनों से हरा दिया। भारतीय टीम ने बल्लेबाजी और गेंदबाजों से कमाल का परपॉर्मेंस कर जीत हासिल की। देखें पूरा स्कोरकार्ड पुजारा...

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat December 10, 2018 • 11:33 AM
एडिलेड टेस्ट में पुजारा को मिला प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब और इस मामले में कर ली महान राहुल द्रविड़ की
एडिलेड टेस्ट में पुजारा को मिला प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब और इस मामले में कर ली महान राहुल द्रविड़ की (Twitter)
Advertisement

10 दिसंबर। भारत की टीम ने एडिलेड टेस्ट में इतिहास रचते हुए ऑस्ट्रेलिया को 31 रनों से हरा दिया। भारतीय टीम ने बल्लेबाजी और गेंदबाजों से कमाल का परपॉर्मेंस कर जीत हासिल की। देखें पूरा स्कोरकार्ड

पुजारा को उनके दोनों पारियों में खेली गई बेहतरीन पारियों के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। गौरतलब है कि पहली पारी में पुजारा ने 123 रन और दूसरी पारी में 71 रन बनाए थे। 

Trending


इसके साथ - साथ पुजारा को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया तो वहीं दूसरी और एक खास संयोग भी चेतेश्वर पुजारा के नाम दर्ज हो गया।

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया की धरती पर भारत ने आखिरी टेस्ट मैच साल 2003-04 में एडिलेड में ही जीता था और उस मैच में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने वाले राहुल द्रविड़ ने शानदार परफॉर्मेंस कर भारत को जीत दिलाई थी। 

उस ऐतिहासिक मैच में राहुल द्रविड़ मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे गए थे। ऐसे में इतिहास ने खुद को फिर से दोहराया और एडिलेड 2018 में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने वाले पुजारा मैन ऑफ द मैच के खिताब को जीतने में सफल रहे।

 


Cricket Scorecard

Advertisement