Advertisement
Advertisement
Advertisement

मुंबई इंडियंस के गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने कहा, IPL 2020 में ये चीज मेरे लिए सबसे बड़ी चुनौती

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने कहा है कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की गर्मी को संभालना उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती रहेगी। बोल्ट इस समय यूएई में हैं, जहां वे मुंबई इंडियंस के साथ आईपीएल में खेलेंगे। बोल्ट

Advertisement
Trent Boult Mumbai Indians
Trent Boult Mumbai Indians (Image Credit: Mumbai Indians)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 14, 2020 • 04:53 PM

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने कहा है कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की गर्मी को संभालना उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती रहेगी। बोल्ट इस समय यूएई में हैं, जहां वे मुंबई इंडियंस के साथ आईपीएल में खेलेंगे। बोल्ट को मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स से ट्रेड किया है। लीग के इस सीजन के पहले मैच में मुंबई का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 14, 2020 • 04:53 PM

मुंबई इंडियंस द्वारा उनके आधिकारिक इंस्टाग्राम पर जारी किए एक वीडियो में बोल्ट ने कहा, "अभी तक सबसे बड़ी चुनौती 45 डिग्री में तैयारी करने की रही है। मैं एक बहुत छोटे देश से आता हूं, न्यूजीलैंड, जहां का तापमान इस समय सात या आठ डिग्री होगा। वह सर्दियों का मौसम है।"

Trending

उन्होंने कहा, "मैं कुछ और फ्रेंचाइजियों के लिए खेला हूं मैं मुंबई परिवार का हिस्सा बनने के लिए तैयार हूं।"

बोल्ट ने कहा, "मैं मुंबई के खिलाफ खेला हूं। जब आप इस टीम के सामने आते हो तो सबसे बड़ी चुनौती जो रहती है वो यह है कि यह टीम काफी डरावनी है। इसलिए अच्छा है कि आप दूसरे छोर पर हैं और इस टीम का हिस्सा हैं।"

बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अभी तक कुल 33 आईपीएल मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 38 विकेट लिए हैं।

Advertisement

Advertisement