IND vs WI,2nd Test: पहले दिन भारत का स्कोर 264/5,विराट कोहली-मयंक अग्रवाल ने जड़ा अर्धशतक
किंग्सटन, 31 अगस्त | भारत ने यहां सबिना पार्क मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार का अंत पांच विकेट के नुकसान पर 264 रनों के साथ किया है। भारत
किंग्सटन, 31 अगस्त | भारत ने यहां सबिना पार्क मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार का अंत पांच विकेट के नुकसान पर 264 रनों के साथ किया है। भारत की तरफ से जहां कप्तान विराट कोहली ने 76 और मयंक अग्रवाल ने 55 रन बनाए वहीं विंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने तीन विकेट लेकर यह सुनिश्चित किया कि भारत पहले ही दिन बड़ा स्कोर न करे। मयंक और कोहली दोनों के विकेट होल्डर ने लिए। एक तरह से पहला दिन दोनों टीमों के लिए मिला जुला रहा।
स्टम्पस तक हनुमा विहारी 42 और ऋषभ पंत 27 रन बनाकर खेल रहे हैं।
Trending
होल्डर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। होल्डर ने अपनी एक बेहतरीन स्विंग करती गेंद पर लोकेश राहुल (13) को स्लिप पर पदार्पण कर रहे रखीम कोर्नवॉल के हाथों कैच कराया। कोर्नवॉल ने चेतेश्वर पुजारा (6) को आउट कर भारत को 46 के कुल स्कोर पर दूसरा झटका दिया।