Litton Das Record: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ और कप्तान लिटन दास (Litton Das) मंगलवार, 16 सितंबर को अफगानिस्तान (BAN vs AFG) के खिलाफ टी20 एशिया कप 2025 के 9वें मुकाबले में अपने बैट से धमाल मचाकर इतिहास रच सकते हैं। दरअसल, इस मुकाबले के दौरान लिटन दास के पास शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) को पछाड़ते हुए T20I में बांग्लादेश का नंबर-1 बल्लेबाज़ बनने का मौका होगा।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि 30 वर्षीय लिटन दास बांग्लादेश के लिए अब तक 112 टी20 मैचों की 110 इनिंग 24.03 की औसत और 126.70 की स्ट्राइक रेट से 2,524 रन बना चुके हैं। गौरतलब है कि इस दौरान उन्होंने 15 अर्धशतक ठोके हैं।
यहां से अगर लिटन टी20 एशिया कप 2025 में अफगानिस्तान के खिलाफ अबू धाबी में होने वाले मुकाबले में सिर्फ 28 रनों की इनिंग खेलते हैं तो भी वो अपने 2,552 टी20I रन पूरे कर लेंगे और इसी के साथ बांग्लादेश के लिए टी20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले नंबर-1 बल्लेबाज़ बन जाएंगे। जान लें कि फिलहाल ये रिकॉर्ड शाकिब के नाम दर्ज है जिन्होंने 129 मैचों में की 127 इनिंग में 2,551 रन बनाए हैं।