अफगानिस्तान के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज इहसानुल्लाह जनत (Ihsanullah Janat) पर उनके बोर्ड द्वारा भ्रष्टाचार की गतिविधि के चलते 5 साल का बैन लगा दिया है। इस वर्ष काबुल प्रीमियर लीग के दौरान एसीबी और आईसीसी भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के उल्लंघन के चलते बोर्ड ने उनके खिलाफ यह एक्शन लिया है।
2022 में अफगानिस्तान के लिए आखिरी बार खेलने वाले जनत ने अपने ऊपर लगे आरोपों को स्वीकार किया और भ्रष्ट गतिविधियों में शामिल होने की बात कबूली है।
अफगानिस्तान ने बुधवार (7 अगस्त) को आधिकारिक बयान में कहा, “ इहसानुल्लाह को आईसीसी भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के अनुच्छेद 2.1.1 के उलंघ्घन का दोषी पाया गया है, जो मैच के परिणाम, प्रगति, आचरण या किसी अन्य पहलू को तय करने के लिए अनुचित प्रभाव या प्रयास शामिल हैं। इस उलंघ्घन के चलते उनपर क्रिकेट से जुड़ी सभी गतिविधियों में शामिल होने पर 5 साल का बैन लगा दिया गया है। ”