राशिद खान (Rashid Khan) और नवीन उल हक (Naveen-ul-Haq) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर अफगानिस्तान ने मंगलवार (25 जून) को सेंट विसेंट के अर्नोस वले ग्राउंड में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 राउंड के बेहद रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को 8 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर लिया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश टीम बाहर हो गई है। बता दें कि अफगान टीम पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची।
सेमीफाइनल में अफगानिस्तान का मुकाबला गुरुवार (27 नवंबर) को साउथ अफ्रीका से त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में होगा।
बारिश से बाधित इस मुकाबले में ओवर की संख्या घटाकर 19 ओवर कर दी गई थी और टारगेट कम कर के 114 रन कर दिया गया था। लेकिन अफगानिस्तान 17.5 ओवर में 105 रन पर ऑलआउट हो गई। बांग्लादेश के लिए लिटन दास ने 49 गेंदों में 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 54 रन की पारी खेली। लेकिन उनके अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चला।
Afghanistan, Take a bow!#T20WorldCup #AFGvBAN #Afghanistan #Bangladesh pic.twitter.com/bcqBNCwTUL
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) June 25, 2024