IRE vs AFG: रहमानुल्लाह गुरबाज-नजीबुल्लाह ने खेली तूफानी पारी,अफगानिस्तान ने आयरलैंड को तीसरे टी-20 में दी मात
Ireland vs Afghanistan, 3rd T20I: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (Rahmanullah Gurbaz) और नजीबुल्लाह जादरान (Najibullah Zadran) की तूफानी पारियों के दम पर अफगानिस्तान ने बेलफास्ट में खेले गए तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में आयरलैंड को 22...
Ireland vs Afghanistan, 3rd T20I: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (Rahmanullah Gurbaz) और नजीबुल्लाह जादरान (Najibullah Zadran) की तूफानी पारियों के दम पर अफगानिस्तान ने बेलफास्ट में खेले गए तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में आयरलैंड को 22 रनों से हरा दिया। पांच मैचों की सीरीज में अफगानिस्तान की पहली जीत है। अफगानिस्तान के 189 रनों के जवाब में आयरलैंड निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 167 रन ही बना सकी। देखें पूरा स्कोरकार्ड
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की शुरूआत खराब रही और पहले ओवर में पॉल स्टर्लिंग के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद 85 रन कुल स्कोर तक सात खिलाड़ी आउट होकर पवेलियन लौट गए। निचले क्रम में जॉर्ज डॉकरेल और फिओन हैंड ने पारी को संभाला औऱ आठवें विकेट के लिए 74 रन जोड़े। लेकिन दोनों टीम को जीत की दहलीज पार नहीं करा सके। डॉकरेल ने 37 गेंदों में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 58 रन बनाए। वहीं हैंड ने 18 गेंद में 36 रन बनाए, जिसमें उन्होंने चार चौके और दो छक्के जड़े।
Trending
अफगानिस्तान के लिए नवीन उल हक ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए। इसके अलावा फजलहर फारूकी, मुजीब उर रहमान ने दो-दो विकेट और कप्तान मोहम्मद नबी ने एक विकेट हासिल किया।
इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की शुरूआत शानदार रही रहमानुल्लाह गुरबाज़ और हजरतुल्लाह जजई की जोड़ी ने मिलकर पहले विकेट के लिए 90 रन जोड़े। गुरबाज ने 35 गेंदों में आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 53 रन बनाए। वहीं जजई ने 40 गेंदों में 39 रन की पारी खेली। इन दोनों के आउट होने के बाद इब्राहिम जादरान और नजीबुल्लाह जादरान ने पारी को आगे बढ़ाया और तीसरे विकेट के लिए 48 रन जोड़े। इब्राहम ने 22 गेंदों में 36 रन बनाए, वहीं नजीबुल्लाह ने 18 गेंदों में पांच छक्कों की मदद से 42 रन बनाए। जिसकी चलते अफगानिस्तान ने 5 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए।