Pakistan vs Afghanistan T20I Highlights: इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran) और सेदिकुल्लाह अटल (Sediqullah Atal) के शानदार अर्धशतक के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर अफगानिस्तान ने मंगलवार (2 सितंबर) को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए टी-20 इंटरनेशनल ट्राई सीरीज के चौथे मुकाबले में पाकिस्तान को 18 रन से हरा दिया। सीरीज में अफगानिस्तान की यह लगातार दूसरी जीत है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान टीम को 10 रन के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा। इसके बाद अटल औऱ जादरान ने पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 113 रन की बेहतरीन साझेदारी की। टॉप स्कोरर रहे जादरान ने 45 गेंदों में 65 रन ( आठ चौके और एक छ्क्का) वहीं अटल ने 45 गेंदों में 64 रन ( तीन चौके और तीन छक्के) की पारी खेली। इन दोनों के अलावा बल्लेबाजी करने उतरा टीम का कोई और खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया। जिसके चलते अफगानिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए।
पाकिस्तान के लिए फहीम अशरफ ने 4 विकेट और सईम अयूब ने 1 विकेट हासिल किया।