AFG vs SL, Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 में आज यानी बुधवार (4 अक्टूबर) को अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया था जिसमें अफगानिस्तान ने श्रीलंका को रोमांचक अंदाज में 8 रनों से हराकर जीत हासिल की है। इस जीत के साथ अब अफगानिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। अब एशियन गेम्स के पुरुष क्रिकेट इवेंट में अफगानिस्तान का सामना सेमीफाइनल में पाकिस्तान के साथ होगा।
नूर अली ने ठोका अर्धशतक
अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले गए इस मुकाबले में दोनों ही टीमें बहुत ज्यादा रन नहीं बना सकी। श्रीलंका ने टॉस जीतकर अफगानिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया था जिसके बाद अफगानिस्तान ने नूर अली (51) की अर्धशतकीय पारी के दम पर 18.3 ओवर में ऑल आउट होने से पहले 116 रन जोड़े। नूर अली के अलावा मोहम्मद शाहजाद (20) और शाहिदुल्ला (23) ने कुछ रन बनाए, लेकिन टीम के बाकी बल्लेबाज ज्यादा देर मैदान पर नहीं टिक सके।