ZIM vs AFG: अफगानिस्तान ने तीसरा वनडे 4 विकेट से जीतकर किया जिम्बाब्वे को क्लीन स्वीप,राशिद खान बने (Image Source: Twitter)
Zimbabwe vs Afghanistan, 3rd ODI: राशिद खान (Rashid Khan) की शानदार गेंदबाजी के दम पर अफगानिस्तान ने गुरुवार ( 9 जून) को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में जिम्बाब्वे को 4 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही अफगानिस्तान ने सीरीज में मेजबान को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। जिम्बाब्वे के 135 रनों के जवाब में 37.4 ओवर में 6 विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली।
टॉस हापकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम 44.5 ओवर में 135 रनों पर ऑलआउट हो गई। सिकंदर रजा ने सबसे ज्यादा 38 रन की पारी खेली, इसके अलावा रयान बर्ल ने 21 रन का योगदान दिया। टीम के छह बल्लेबाज दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।