ZIM vs AFG: अफगानिस्तान ने दूसरे वनडे में जिम्बाब्वे को हराकर सीरीज में बनाई अजेय बढ़त,ये दो खिलाड़ी बने जीत के हीरो
Zimbabwe vs Afghanistan 2nd ODI: इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran) और रहमत शाह (Rahmat Shah) की शानदार पारियों के दम पर अफगानिस्तान ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए दूसरे वनडे में जिम्बाब्वे को 8 विकेट से हरा दिया।...
Zimbabwe vs Afghanistan 2nd ODI: इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran) और रहमत शाह (Rahmat Shah) की शानदार पारियों के दम पर अफगानिस्तान ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए दूसरे वनडे में जिम्बाब्वे को 8 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही अफगानिस्तान ने तीन मैच की सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली है। जिम्बाब्वे द्वारा मिले 229 रनों के लक्ष्य को अफगानिस्तान ने 44.3 ओवर में 2 विकेट गंवाकर ही जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया।
Trending
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम ने 228 रन बनाए। ओपनिंग बल्लेबाज इनोसेंट कैया ने सबसे ज्यादा 63 रनों की पारी खेली, वहीं रयान बर्ल ने नाबाद 51 रन बनाए। इसके अलावा सिकंदर रजा ने 40 रन, वहीं कप्तान क्रेग एरविन ने 32 रन का योगदान दिया।
अफगानिस्तान के लिए फरीद अहमद ने तीन विकेट,फजहलक फारूकी, मोहम्मद नबी और राशिद खान ने दो-दो विकेट अपने खाते में डाले।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की शुरूआत अच्छी नहीं रही और 17 रन के कुल स्कोर पर रहमानुल्ला गुरबाज (4) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद जादरान और शाह ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 195 रन जोड़े। जादरान ने 141 गेंदों में 16 चौकों की मदद से नाबाद 120 रन, वहीं शाह ने 112 गेंद में नौ चौकों की बदौलत 88 रन की पारी खेली।
जिम्बाब्वे के लिए डोनाल्ड तिरिपानो और ब्लेसिंग मुजरबानी ने एक-एक विकेट हासिल किया।