Bangladesh vs Afghanistan 3rd ODI: रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) के शानदार शतक औऱ राशिद खान (Rashid Khan) की गेंदबाजी के दम पर अफगानिस्तान ने सोमवार (28 फरवरी) को खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान क्लीन स्वीप होने से बच गई और मेजबान बांग्लादेश ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की। बांग्लादेश के 192 रनों के जवाब में अफगानिस्तान ने 40.1 ओवर में 3 विकेट गंवाकर ही जीत हासिल कर ली।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरूआत ठीकठाक रही और लिटन दास और कप्तान तमीम इकबाल (11) ने पहले विकेट के लिए 43 रन जोड़े। इसके बाद लिटन ने शाकिब अल हसन (30) के साथ दूसरे विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी की। लेकिन शाकिब के आउट होते ही बांग्लादेश की पारी लड़खड़ा गई। अगले आठ बल्लेबाजों में से सात दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।