Advertisement

BAN vs AFG 3rd ODI: रहमानुल्लाह गुरबाज- राशिद खान के दम पर अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से रौंदा, क्लीन स्वीप से बचा

Bangladesh vs Afghanistan 3rd ODI:  रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) के शानदार शतक औऱ राशिद खान (Rashid Khan) की गेंदबाजी के दम पर अफगानिस्तान ने सोमवार (28 फरवरी) को खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में बांग्लादेश को...

Advertisement
Afghanistan beats Bangladesh by 7 wickets in 3rd ODI
Afghanistan beats Bangladesh by 7 wickets in 3rd ODI (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 28, 2022 • 08:57 PM

Bangladesh vs Afghanistan 3rd ODI:  रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) के शानदार शतक औऱ राशिद खान (Rashid Khan) की गेंदबाजी के दम पर अफगानिस्तान ने सोमवार (28 फरवरी) को खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान क्लीन स्वीप होने से बच गई और मेजबान बांग्लादेश ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की। बांग्लादेश के 192 रनों के जवाब में अफगानिस्तान ने 40.1 ओवर में 3 विकेट गंवाकर ही जीत हासिल कर ली।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 28, 2022 • 08:57 PM

देखें पूरा स्कोरकार्ड

Trending

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरूआत ठीकठाक रही और लिटन दास और कप्तान तमीम इकबाल (11) ने पहले विकेट के लिए 43 रन जोड़े। इसके बाद लिटन ने शाकिब अल हसन (30) के साथ दूसरे विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी की। लेकिन शाकिब के आउट होते ही बांग्लादेश की पारी लड़खड़ा गई। अगले आठ बल्लेबाजों में से सात दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। 

दास ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 113 गेंदों में सात चौकों की मदद से 86 रनों की पारी खेली। वहीं महमुदुल्लाह ने नाबाद 29 रन बनाए। जिसके चलते बांग्लादेश ने 46.5 ओवरों में 192 रन बनाए।

अफगानिस्तान के लिए राशिद खान ने तीन विकेट, मोहम्मद नबी ने दो, वहीं फजहल फारूकी और अज़मतुल्लाह ओमरजई ने एक-एक विकेट चटकाया। 

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान टीम के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज ने रिया हसन (35) के साथ पहले विकेट के लिए 79 रन की पार्टनरशिप की। फिर रहमत शाह (47) के साथ 100 रन जोड़े। गुरबाज ने शानदार शतक पूरा किया और अफगानिस्तान को जीत की दहलीज पार कराई। गुरबाज ने 110 गेंदों में सात चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 106 रन बनाए। 

Advertisement

Advertisement