Afghanistan Beats Ireland In ICC Intercontinental Cup Match ()
ग्रेटर नोएडा, 30 मार्च (CRICKETNMORE)| अफगानिस्तान ने अपने बहेतरीन हरफनमौला खेल की बदौलत आईसीसी इंटरकोंटिनेंटल कप के तहत खेले गए चार दिवसीय मैच के तीसरे दिन गुरुवार को आयरलैंड को पारी और 172 रनों से हरा दिया। अफगानिस्तान ने अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 537 रनों पर घोषित कर दी थी। इसके बाद उसने आयरलैंड को पहली पारी में 261 रनों पर समेटते हुए फॉलोऑन दिया और फिर दूसरी पारी में 104 रनों पर ढेर करते हुए मैच अपने नाम किया।
अफगानिस्तान ने कप्तान असगर स्टानिकजाई (145) और विकेटकीपर अफसर जाजई (103) के शतकों तथा मोहम्मद शहजाद की 85 रनों का पारी की बदौलत अपनी पहली पारी में विशाल स्कोर खड़ा किया था।
इसके बाद राशिद खान ने पहली पारी में पांच विकेट और मोहम्मद नबी ने दूसरी पारी में छह विकेट लेकर आयरलैंड को पस्त किया।