Advertisement

अफगानिस्तान अंडर 19 टीम ने रचा इतिहास, U19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचे

क्राइस्टचर्च, 25 जनवरी | अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने गुरुवार को आईसीसी अंडर-19 विश्व कप टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। हेग्ले ओवल मैदान पर खेले गए तीसरे क्वार्टर फाइनल मैच में अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को 202 रनों से

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat January 25, 2018 • 14:25 PM
अफगानिस्तान अंडर 19
अफगानिस्तान अंडर 19 ()
Advertisement

क्राइस्टचर्च, 25 जनवरी | अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने गुरुवार को आईसीसी अंडर-19 विश्व कप टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। हेग्ले ओवल मैदान पर खेले गए तीसरे क्वार्टर फाइनल मैच में अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को 202 रनों से हरा दिया। 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने छह विकेट के नुकसान पर 309 रन बनाए। इस लक्ष्य को न्यूजीलैंड की टीम हासिल नहीं कर पाई और केवल 107 रनों पर ही ढेर हो गई। 

अफगानिस्तान के लिए रहमनुल्लाह गुरबाज (69), इब्राहिम जादरान (68) और बाहिर शाह (नाबाद 67) के अलावा, अजमतुल्लाह ओमारजाई (66) ने भी अर्धशतकीय पारी खेली।  इस पारी में न्यूजीलैंड के लिए संदीप पाटिल ने सबसे अधिक दो विकेट लिए। 

Trending


क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड के बल्लेबाज अफगानिस्तान के गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाए। कटेने क्लार्क ने न्यूजीलैंड के लिए सबसे अधिक 38 रन बनाए। इसके अलावा, टीम का कोई भी बल्लेबाज मैदान पर ज्यादा देर तक टिक नहीं पाया। 

न्यूजीलैंड की पारी 107 रनों पर समेटने में अफगानिस्तान के लिए मुजीब और कैस अहमद ने अहम भूमिका निभाई। दोनों ने चार-चार विकेट लिए। 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

अंडर 19 वनडे क्रिकेट के इतिहास में न्यूजीलैंड अंडर 19 टीम की सबसे बड़ी हार है।


Cricket Scorecard

Advertisement