इस युवा बल्लेबाज ने तोड़ दिया महान डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड
9 जनवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। क्रिकेट की दुनिया में सर डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड को तोड़ना किसी के बस की बात नहीं है लेकिन घरेलू क्रिकेट में अफगानिस्तान के युवा बल्लेबाज बहीर शाह ने डॉन ब्रैडमैन के एक खास रिकॉर्ड को
9 जनवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। क्रिकेट की दुनिया में सर डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड को तोड़ना किसी के बस की बात नहीं है लेकिन घरेलू क्रिकेट में अफगानिस्तान के युवा बल्लेबाज बहीर शाह ने डॉन ब्रैडमैन के एक खास रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
क्रुणाल पांड्या की वाइफ बला की खूबसूरत है, देखकर दंग रह जाएगें PHOTOS
Trending
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सर्वाधिक बल्लेबाजी औसत में अफगानिस्तान के बहीर शाह ने महान डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। बहीर शाह ने अबतक 7 फर्स्ट क्लास मैचों में 1096 रन बना चुके हैं और इस दौरान बल्लेबाजी औसत 121.77 का है।
बहीर शाह ने अबतक 5 शतक और 2 अर्धशतक जमाए हैं। आपको बता दें कि बहीर शाह ने अपने घरेलू डेब्यू मैच में 256 रनों की पारी खेली थी। गौरतलब है कि महान ब्रैडमैन ने टेस्ट क्रिकेट में 52 टेस्ट मैचों में 99.94 की औसत से 6996 रन बनाए हैं। तो वहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 95.14 की औसत से 28067 रन बनाए। क्रुणाल पांड्या की वाइफ बला की खूबसूरत है, देखकर दंग रह जाएगें PHOTOS
ऐसे में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अभी तक के औसत के देखा जाए तो युवा बहीर शाह ने ब्रैडमैन को पीछे छोड़ दिया है। यहां देखिए स्टेट्स►
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे ज्यादा औसत से रन (1000 रन से ज्यादा)
Congrats to #SpeenGhar 's Baheer Mahboob, The #TopBatsman of #AbdaliFct2017.
— Afghan Cricket Board (@ACBofficials) December 29, 2017
His Amazing performance speaks for itself.#AfghanCricket pic.twitter.com/Y8BLIYgzxK