WATCH: बोलते-बोलते रो पड़ा अफगानी फैन, बोला- 'पता नहीं क्या हो गया है इन लोगों को आखिर में हार जाते हैं'
श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप मुकाबले में करीबी हार के बाद अफगानिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। अफगानिस्तान की इस हार के बाद उनके फैंस भी मायूस हो गए हैं।
एशिया कप 2023 के छठे मैच में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 2 रन से हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया। अफगानिस्तान को सुपर 4 में जगह बनाने के लिए 37.1 ओवर में मैच जीतना था लेकिन पूरी टीम 37.4 ओवरों में 289 के स्कोर पर सिमट गई। अफगानिस्तान की तरफ से मोहम्मद नबी ने ताबड़तोड़ अर्धशतक लगाया लेकिन उनकी ये पारी उनकी टीम को जीत दिलाने के लिए नाकाफी साबित हुई।
अफगानिस्तान की इस हार के बाद खिलाड़ी तो मायूस हैं ही लेकिन फैंस तो उनसे भी ज्यादा टूटा हुआ महसूस कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर कुछ फैंस तो रोते हुए भी देखे जा सकते हैं। इस मैच में हार के बाद फैंस से उनके रिएक्शन लिए गए तो वो कुछ भी बोल नहीं पा रहे थे। इसी बीच एक फैन तो बोलते-बोलते रो पड़ा और उसने कहा कि पता नहीं टीम को क्या हो गया है जो हर बार आखिर में आकर हार जाते हैं।
Trending
ये फैन वायरल वीडियो में कह रहा है, 'यकीन मानिए, खुदा ही जानता है कि इस वक्त दिल पर क्या गुजर रही है। पता नहीं हमारे प्लेयर्स को क्या हो गया है। हर बार सिर्फ 3 रन से और ये 75 बार हो चुका है। राशिद खान दुनिया का नंबर 3 बॉलर है, पता नहीं क्या हो गया है इन लोगों को। पाकिस्तान जीते या हारे कोई बात नहीं, वो हमारा अपना मुल्क है लेकिन ये....(ये फैन इससे आगे नहीं बोल पाता है और रोते हुए चला जाता है)।'
Also Read: Live Score
इसके अलावा और भी कई फैंस ने अफगानिस्तान की हार पर अपनी मायूसी जाहिर की। खैर अब अफगानिस्तान एशिया कप से बाहर हो गया है और बांग्लादेश, श्रीलंका, पाकिस्तान और भारत ने सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर लिया है। अगर आप अफगानिस्तान के फैन हैं तो आप उनकी हार से दुखी जरूर होंगे लेकिन उन्होंने जिस तरह का खेल दिखाया है उसने आने वाले वर्ल्ड कप के लिए बाकी टीमों को जरूर चेता दिया होगा।