Cricket Image for पाकिस्तान सीरीज के लिए अफगानिस्तान को मिला नया बल्लेबाजी कोच, अविष्का गुनावर्दने (Image Source: Google)
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने पाकिस्तान के साथ होने वाली आगामी वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज अविष्का गुनावर्दने को टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है।
रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच श्रीलंका में एक से पांच सितंबर तक यह सीरीज होगी। गुनावर्दने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हिलटन डिओन एर्कमैन के बदले टीम के बल्लेबाजी कोच बने हैं।
गुनावर्दने इससे पहले श्रीलंका के राष्ट्रीय टीम के बल्लेबाजी कोच भी रह चुके हैं और वह श्रीलंक ए और ईमर्जिग टीम के कोच भी रहे हैं। एसीबी ने इससे पहले शॉन टैट को टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया था।