अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट में खराब आउटफील्ड के कारण दूसरे दिन का खेल भी रद्द हो गया। मैदान के हालात इतने खराब थे कि आउटफील्ड गीला होने के कारण टॉस भी नहीं हो सका। नोएडा में दो हफ्ते से लगातार बारिश हो रही है और इस टेस्ट मैच से पहले भी रात में भारी बारिश हुई जिसकी वजह से मैदान गीला हो गया और ग्राउंड्समैन की भरसक कोशिश के बावजूद पहले दो दिन का खेल ना हो सका।
नोएडा स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम भी काफी खराब है, यही वजह है कि बीसीसीआई ने 2017 में इस स्टेडियम पर प्रतिबंध लगा दिया था। ये तीसरी बार है जब अफगानिस्तान भारत में टेस्ट मैच की मेजबानी कर रहा है। उन्होंने 2019 में क्रमशः देहरादून और लखनऊ में आयरलैंड और वेस्टइंडीज की मेजबानी की थी। वहीं, इसी बीच ये भी खबर आ रही है कि अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और कोचिंग स्टाफ कथित तौर पर ग्रेटर नोएडा स्टेडियम में दी गई सुविधाओं से खुश नहीं है।
खिलाड़ी टेस्ट मैच से पहले "वेन्यू पर बुनियादी सुविधाओं की कमी और कुप्रबंधन" की शिकायत कर रहे हैं। गौरतलब है कि अफगानिस्तान अपने देश में युद्ध-ग्रस्त स्थिति के कारण भारत में अपने घरेलू मैच खेलता है।