एक ओवर में 6 छक्के लगाना ही इतना मुश्किल काम होता है कि आपको ऐसे कारनामे दशकों में एक बार देखने को मिलते हैं लेकिन क्या हो जब हम आपको बताएं कि एक ओवर में 7 छक्के तो लगे ही लेकिन साथ ही एक ओवर में 48 रन भी बन गए। शायद आपको यकीन नहीं होगा लेकिन ये सचमुच हो चुका है। काबुल प्रीमियर लीग में शनिवार (29 जुलाई) को ये चौंकाने वाला कारनामा देखने को मिला।
अफगानिस्तान के 21 साल के युवा बल्लेबाज सेदिकुल्लाह अटल (Sediqullah Atal) ने अपनी टीम शाहीन हंटर्स की पारी के दौरान 19वें ओवर में एक ही ओवर में सात छक्कों समेत 48 रन लूट लिए। अटल की मार का शिकार बाएं हाथ के स्पिनर आमिर जजई बने जिनके नाम एक ही ओवर में 48 रन लुटाने का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
काबुल प्रीमियर लीग के 10वें मैच में अबासिन डिफेंडर्स और शाहीन हंटर्स की टीम आमने-सामने थी और 18वें ओवर तक तो किसी को भी अंदाजा नहीं था कि 19वें ओवर में तबाही मचने वाली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए हंटर्स की टीम का स्कोर 18 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 158 रन था और तब अटल 43 गेंदों पर 71 रन बनाकर खेल रहे थे। इसके बाद डिफेंडर्स की ओर से 19वें ओवर के लिए क्रीज पर जजई आए और उनकी पहली ही गेंद पर अटल ने छक्का जड़ दिया। ये नो-बॉल थी और बिना गेंद के ही अटल ने 7 रन बना दिए थे। इसके बाद जजई की अगली गेंद वाइड हो गई लेकिन इसके बाद अटल ने रौद्र रूप दिखाते हुए सभी 6 गेंदों पर छक्के लगा दिए और ओवर से कुल 48 रन लूट लिए।