क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज को रद्द कर दिया था जिसके बाद से अफगानिस्तान क्रिकेट फैंस और खिलाड़ियों में काफी निराशा देखने को मिली थी लेकिन अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के इस फैसले पर अफगान ऑलराउंडर राशिद खान का बयान सामने आया है। राशिद ने इशारों-इशारों में आगामी बिग बैश लीग (बीबीएल) ड्राफ्ट में अपना नाम ना देने के संकेत दिए हैं।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान में महिलाओं और बच्चों के मानवाधिकारों के हनन का हवाला देते हुए ये सीरीज खेलने से मना किया था जिसके चलते फिलहाल अगस्त में होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज अनिश्चित काल के लिए विलंबित हो गई है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने पुष्टि की कि स्थगन का कारण ऑस्ट्रेलियाई सरकार का हस्तक्षेप था। अब कथित तौर पर राशिद खान ने इस फैसले से आहत होने की बात कही है।
राशिद ने इस मामले पर बोलते हुए कहा, "इससे आपको दुख होता है। आप सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ खेलना चाहते हैं और यहीं से आपके क्रिकेट में और अधिक सुधार होगा। आपको उनके (ऑस्ट्रेलिया) खिलाफ खेलने का मौका केवल वर्ल्ड कप में मिलता है, लेकिन द्विपक्षीय सीरीज में नहीं। आप मेरे साथियों के साथ नहीं खेलना चाहते और आप मेरे साथ खेलना चाहते हैं। तो क्या अंतर है? इसका मतलब है कि मैं अपने साथियों को भी नीचे गिरा रहा हूं। मेरे देश को भी नीचे गिरा रहा हूं।"