Advertisement

ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के साथ खेलने से किया मना, राशिद खान ने बीबीएल से बाहर होने की दी धमकी!

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज को रद्द कर दिया था जिसके बाद अब राशिद खान ने रिएक्ट किया है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav April 19, 2024 • 10:48 AM
ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के साथ खेलने से किया मना, राशिद खान ने बीबीएल से बाहर होने की दी धमकी!
ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के साथ खेलने से किया मना, राशिद खान ने बीबीएल से बाहर होने की दी धमकी! (Image Source: Google)
Advertisement

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज को रद्द कर दिया था जिसके बाद से अफगानिस्तान क्रिकेट फैंस और खिलाड़ियों में काफी निराशा देखने को मिली थी लेकिन अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के इस फैसले पर अफगान ऑलराउंडर राशिद खान का बयान सामने आया है। राशिद ने इशारों-इशारों में आगामी बिग बैश लीग (बीबीएल) ड्राफ्ट में अपना नाम ना देने के संकेत दिए हैं।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान में महिलाओं और बच्चों के मानवाधिकारों के हनन का हवाला देते हुए ये सीरीज खेलने से मना किया था जिसके चलते फिलहाल अगस्त में होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज अनिश्चित काल के लिए विलंबित हो गई है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने पुष्टि की कि स्थगन का कारण ऑस्ट्रेलियाई सरकार का हस्तक्षेप था। अब कथित तौर पर राशिद खान ने इस फैसले से आहत होने की बात कही है।

Trending


राशिद ने इस मामले पर बोलते हुए कहा, "इससे आपको दुख होता है। आप सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ खेलना चाहते हैं और यहीं से आपके क्रिकेट में और अधिक सुधार होगा। आपको उनके (ऑस्ट्रेलिया) खिलाफ खेलने का मौका केवल वर्ल्ड कप में मिलता है, लेकिन द्विपक्षीय सीरीज में नहीं। आप मेरे साथियों के साथ नहीं खेलना चाहते और आप मेरे साथ खेलना चाहते हैं। तो क्या अंतर है? इसका मतलब है कि मैं अपने साथियों को भी नीचे गिरा रहा हूं। मेरे देश को भी नीचे गिरा रहा हूं।"

Also Read: Live Score

ऑस्ट्रेलिया के फैसले के जवाब में राशिद खान ने अपना विरोध जताते हुए इशारोंं-इशारों में कह दिया है कि वो ऑस्ट्रेलियाई घरेलू टी-20 लीग बीबीएल में हिस्सा नहीं लेंगे। राशिद खान को विश्व स्तर पर शीर्ष फ्रेंचाइजी क्रिकेट गेंदबाजों में से एक माना जाता है, क्रिकेट जगत ये देखने के लिए उत्सुक है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया उनके फैसले पर क्या प्रतिक्रिया देगा।


Cricket Scorecard

Advertisement